- कानू-हलवाई समाज की ओर से श्री नवयुवक समिति, छोटी सरैयागंज के प्रांगण में कानू हलवाई समाज के वरीय नेता स्व. महेश प्रसाद गुप्ता को दी गई श्रद्धांजलि
बिहार दूत न्यूज, मुजफ्फरपुर
कानू-हलवाई समाज की ओर से श्री नवयुवक समिति, छोटी सरैयागंज के प्रांगण में रविवार को कानू हलवाई समाज के वरीय नेता स्व. महेश प्रसाद गुप्ता को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाज के लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी मिनट का मौन धारण कर उन्हे नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मेयर प्रत्याशी जितेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना ने जबकि मंच संचालन बबलू आडवाणी ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेंद्र कुमार ने स्वर्गीय महेश प्रसाद गुप्ता ने स्वर्गीय महेश प्रसाद गुप्ता के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि महेश बाबू कानू हलवाई समाज के गार्जियन थे। वे समाज के लोगों को साथ लेकर चलते थे। उनके जाने का दर्द समाज के हर लोगों को है।
वहीं कानू हलवाई संघर्ष सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कानू ने कहा कि महेश प्रसाद गुप्ता का निधन समाज के लिए दुखदायक है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति उनका कार्य काफी सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे आज भी याद है कि उन्होंने छह अप्रैल 2008 को खुदीराम बोस मुजफ्फरपुर में आयोजित रैली में कानू हलवाई समाज को नई दिशा मिली थी। इस रैली से समाज में काफी जागरूकता आई थी। संजीव कानू ने कहा कि यदि महेश गुप्ता को सच्ची श्रद्धांजलि देनी है को उनके बनाए कारवां को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि कानू हलवाई संघर्ष सेना उनकी हर सपनों को आगे बढ़ाने और समाज को मजबूत बनाने के लिए संघर्षरत है।
गौरतलब को कि स्वर्गीय महेश प्रसाद गुप्ता समाजसेवी के साथ साथ राष्ट्रीय कानू कल्याण महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भी थे।
मौके पर मुनेश्वर कानू, रितेश कानू, मनोज गुप्ता, राजीव रंजन, दिनेश कानू, ललन गुप्ता अमीन आदि मौजूद थे।