खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत नन्हकू मंडल टोला स्थित सुन्दर-पंचा सदन के परिसर में ग्रामिणों की बैठक सेवा निवृत शिक्षक सोनेलाल पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में सर्वसम्मति से मृत्यु भोज वहिष्कार का संकल्प लिया गया।ग्रामिणों ने एक स्वर में कहा कि हमलोग संकल्प लेते हैं कि मृत्यु भोज ना किसी का खायेंगे और ना हीं किसी को खिलायेंगे।क्योंकि मृतक भोज एक अच्छे समाज के लिए अपवित्र और कोढ़ के समान एक पुरानी प्रथा है।
बैठक में पूर्व कुलपति अर्जुन प्रसाद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान,जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,कनीय वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार,ईं0 प्रशांत कुमार, कुमार विकास,ईं0 कुणाल ,सेवा निवृत पीएस उपेन्द्र पासवान,पुलिस सब इन्सपेक्टर जयजयराम पासवान, परमानंद पासवान,सेवा निवृत्त शिक्षक प्रेमचंद साह,सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक रणधीर कुमार,अरूण पासवान अधिवक्ता, विवेकानंद कुमार अधिवक्ता ने मृत्यु भोज से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी समाज के बीच रखे।
वहीं शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार,शिक्षक जीवन शर्मा ,शिक्षक संजीत साह,सरोज पासवान,शिक्षक रमेश कुमार, शिक्षक राजीव पासवान, विजेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार, बच्ची यादव,वार्ड सदस्य जयकांत पासवान,सुधीर चौकीदार,बब्लू पासवान, औतार पासवान, विजय पासवान,अंकेश कुमार, मनीष कुमार एवं सौरव कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामिण उपस्थित थे।