बिहार दूत न्यूज, खगड़िया। कलवार सेवक समाज के तत्वावधान में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अमर शहीद ब्रज बिहारी प्रसाद की पुण्य तिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने की। बिहार के अति लोकप्रिय वैश्य नेता ब्रज बिहारी प्रसाद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए डॉ अरविन्द वर्मा ने भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ वर्मा ने कहा मुझे याद है कटिहार में अखिल भारतीय व्याहुत सम्मेलन का आयोजन हुआ था, जिसका उद्घाटन मंत्री ब्रज बिहारी प्रसाद ने किया और मैं ने मंच संचालन किया था। उन्होंने उपस्थित लोगों खासकर महिलाओं से कहा था मुझे महिलाओं की उपस्थिति देखकर काफी खुशी हो रही है। आपसे निवेदन है कि आपलोग अपने अपने पति से कहें कि गद्दी छोड़ो राजगद्दी हासिल करो अन्यथा चूड़ी पहन कर घर में बैठो। डॉ वर्मा ने कहा मुझे दुःख इस बात का है कि आज तक वैसा जांबाज नेता वैश्य समाज में नहीं हुआ वर्ण बिहार का परिदृश्य जी बदल जाता और बिहार का मुख्य मंत्री वैश्य समाज का ही होता। आज भी वैश्य समाज में एकता की कमी है। आगे डॉ वर्मा ने कहा आवश्यकता है वैश्य समाज को एक जुट करने की तभी स्वo ब्रज बिहारी प्रसाद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रृद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख थे अरुण वर्मा, ज्ञान चंद, नूतन, अभिलाष, अरविन्द भगत, बेबी कुमारी, शंकर, मनोज भगत, प्रिय रंजन जायसवाल, अभिलाषा, प्रभा देवी तथा साधना आदि।
