खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
जदयू कार्यालय में शुक्रवार को जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने नव गठित जिला कार्यकारिणी कमिटी के अनुसार जिला महासचिव व जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री तथा मानसी प्रखण्ड जदयू प्रवक्ता हिरानन्द सिंह को प्रमोशन कर जदयू जिला महासचिव पद का मनोनयन पत्र सुपुर्द किया।पत्र पाते ही हर्ष व्यक्त करते हुए प्रवक्ता व महासचिव ने जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व के निर्देशन में ईमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी संगठन की मजबूती के लिए तथा लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हो रहे समावेशी विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम किये हैं और काम करेंगे।
जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि पार्टी के प्रति समर्पण भाव से काम करने वाले साथियों को हम और हमारे नेता सदैव सम्मान देते रहे हैं।उन्होंने गुरूवार को जनविरोधी केंद्रीय बीजेपी सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी प्रखण्ड मुख्यालयों पर महागठबंधन दलों के संयुक्त बैनर तले कार्यकर्त्ताओं की शानदार उपस्थिति के साथ सम्पन्न धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के सफलता पर महागठबंधन दल के सभी घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्त्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी को साधुवाद दिया है ।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल ,उमेश सिंह पटेल,रामप्रवेश पासवान,कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा,अंगद कुमार,छात्र अध्यक्ष सिद्धांत कुमार छोटू सिंह एवं राजीव ठाकुर आदि उपस्थित थे।