Download App

खगड़िया में 20 सूत्री प्रभारी मंत्री का जदयू नेताओं ने किया स्वागत

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री व खगड़िया जिला 20 सूत्री प्रभारी मंत्री मदन सहनी का खगड़िया जिला अतिथि गृह पहुंचते ही जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में जदयू नेताओं ने अंग वस्त्र, बुके भेंट कर एवं माला पहना कर भव्य स्वागत किया।इससे पहले जिला पुलिस प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई ।


बताते चलें कि मंत्री श्री सहनी नीजि कार्यक्रम में भाग लेने हेतु रविवार को मुंगेर जिला के हरिणमार दियारा जाने के क्रम में कुछ देर के लिए खगड़िया जिला अतिथि गृह में ठहरे जदयू के प्रदेश महासचिव पप्पू निषाद उनके साथ चल रहे थे।
मंत्री मदन सहनी के स्वागत करने वालों में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल,जदयू की पूर्व प्रदेश सचिव नीलम वर्मा ,जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,उमेश सिंह पटेल,मो0 जियाउल हक, जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ,सेवा दल के निर्वर्तमान जिला अध्यक्ष पंकज चौधरी,मनोज निषाद, अरविन्द निषाद,मो0 रियाजूल हक,जदयू नेत्री ममता जयसवाल, पूर्णिमा देवी, सावन आनंद एवं राजीव ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी के साथी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »