Download App

देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था ध्वस्त कर रूढ़ीवादी व सामंतवाद व्यवस्था की बुनियाद रोपने का किया जा रहा है प्रयास: बबलू मंडल

खगड़िया/मानसी, बिहार दूत न्यूज।

Advertisement

मानसी प्रखण्ड जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में प्रखण्ड जदयू कार्यकारिणी कमिटी की बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार जी के समदर्शी नेतृत्व में हो रहे तमाम सम्यक् विकास कार्यों की जमकर चर्चा करते हुए कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सतरह साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा है।
श्री मंडल ने कहा कि केंद्रीय बीजेपी सरकार के नौ साल आज तक के इतिहास में सबसे खराब और नाकारा साबित हुआ है।भाजपा का नौ साल रहा बदहाल पर फेंकू फेंक रहा है जुमला बेमिसाल।एक पुराना कहावत है ‘भोथ विद्यार्थी के बस्ता मोट ‘ काम कुछ नहीं लेकिन जुमला परोस रहे हैं ढ़किया से।बेशर्मी का भी कोई सीमा होता है बीजेपी सीमा लांघ रही है। नौ साल के अंतराल में कभी नोटबंदी तो कभी सर्दी जुकाम देश वासियों के लिए दुख तकलिफ परेशानियों का सबब बना हुआ था तब ये फेंकू सरकार उस दौर में परेशान लोगों के आंख का आंसू तक नहीं पोछा।बताइये जो सरकार लोगों को 2019-20 में सर्दी जुकाम से नहीं बचा पाये वो कौन सा बेमिसाल काम कर सकते हैं? आवास योजना व मनरेगा योजना सहित कई प्रमुख संचालित योजनाओं में कटौती कर बिहार के विकास कार्यों को अवरुद्ध करने का साजिश किया,छात्र-किसानों का हक छिना,देश में महंगाई और वेरोजगारी बढ़ाया,राशन कार्डधारी परिवारों को सरा हुआ अरवा चावल दे रहा है पर गेहूं छिन लिया,देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था ध्वस्त कर रूढ़ीवादी व सामंतवाद व्यवस्था की बुनियाद रोपने का प्रयास किया जा रहा है।जगह जगह नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम चलाकर आमजनों के आँख में धूल झोंकने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।यदि अब भी बिहार वासियों इन धोखेबाज और जुमलेवाज बीजेपी सरकार के रबैये से सतर्क नही हुए तो समझ लीजिये देश संविधान खतरे में पड़ सकता है।समता-समानता का माहौल इतिहास बन कर रह जाएगा।इसलिए बीजेपी सरकार को 2024 में उखाड़ फेंके,तभी देश सुरक्षित, सशक्त, सबल,विकसित राष्ट्र और जगद्गुरु व सोने की चिडियाँ कहला सकता है।
उन्होंने जदयू को बूथ स्तर पर मजबूती के लिए अभियान चलाने की बात कही।श्री मंडल ने कहा कि जदयू की जड़े इतनी मजबूत है कि स्वप्न में भी कोई हिला नही सकते।
वही खगड़िया विधानसभा प्रभारी डॉ0 प्रवीण कुमार ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में केंद्रीय बीजेपी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में तमाम जनविरोधी कार्यों, नीतियों एवं उनके गद्दारीपूर्ण कुकृत्यों को लेकर बीजेपी पर जमकर बरसे।उन्होंने जदयू संगठन की मजबूती के लिए कई टिप्स पार्टी पदाधिकारियों को देते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जूट जाने की बात कही।
इस अवसर पर अलौली के पूर्व प्रभारी पंकज सिंह, चंद्रप्रकाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, पंकज कुमार पटेल, उमेश सिंह पटेल, मदन मोहन मेहता, अजय मंडल, जिला महासचिव हीरानन्द सिंह, अनुज कुमार शर्मा, नरेश राम,रामप्रवेश यादव, बिरन सदा,बिपीन कुमार सिंह, रामेश्वर यादव, पूरण सदा,सिकन्दर चौधरी, विजय कुमार सिंह, ओमप्रकाश मंडल, पवन पासवान, गणेश सिंह, तपेन्द्र कुमार, मनोज कुमार एवं मिथलेश प्रसाद सिंह सहित दर्जनों पार्टी के साथी उपस्थित थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: