खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
सदर प्रखण्ड के लाभगांव पंचायत स्थित रामनगर मठ में जदयू कार्यकारिणी कमिटी की बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में देश के सर्वमान्य नेता व बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में हो रहे तमाम विकास कार्यों को आमजनों तक पहुंचाने तथा यथाशीघ्र पंचायत स्तर पर सशक्त कमिटी गठन करने को लेकर विचार किया गया।साथ हीं कार्यकर्त्ताओं के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन दल के संयोजक बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया।
अपने संबोधन में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि हमारे सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार बेदाग चेहरा और श्रेष्ठ नीतिकार हैं।इनके लोकप्रियता व समावेशी विकास कार्यों की चर्चा से बीजेपी बौखलाहट में आकर लोगों को जात-धर्म के नाम पर दिग्भ्रमित कर रहे हैं।
विधानसभा प्रभारी डॉक्टर प्रवीण कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी सभी जात- धर्म के लोगों के कल्याण के लिए लड़ाई लड़ रही है और हमारे नेता नीतीश कुमार सबके विकास के लिए संवेदनशील रहे हैं।बिहार वासियों को भाजपाइयों के उन्मादी चाल से सतर्क रहने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि महंगाई और वेरोजगारी 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय बीजेपी सरकार को ले डुबेगी और केंद्र में महागठबंधन दलों की सरकार बनेगी।इसके लिए संकल्पित होकर पार्टी संगठन की मजबूती के लिए तन-मन से पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है।
पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि 2024 के मिशन को कामयाब बनाने के लिए ईमानदार,वफादार और कर्मठ साथियों को पंचायत अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले इधर उधर जा रहे हैं।दल में रहकर दल के साथ धोखा देने वालों का चेहरा सामने आ गया है।
बैठक को जदयू के प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा,जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, उमेश सिंह पटेल,मोहम्मद जियाउल हक,सदर प्रखण्ड प्रभारी अजय मंडल,अलौली प्रखण्ड के पूर्व प्रभारी पंकज सिंह,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ,कमल कुमार पटेल,जिला महासचिव अंगद कुमार,जिला सचिव कमल किशोर पटेल,पंचायत अध्यक्षों में विकास कुमार सिंह,श्रवण ठाकुर, रणधीर कुमार सिंह,रंजीत सिंह, जयजयराम कुमार, संजय राम,प्रिंस कुमार, विनोद महतों, सुवोध तांती,संजीव चौरसिया,प्रीतम कुमार, मुकेश राम,मो0अंसार अली,विमला देवी एवं उर्मिला देवी आदि दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।अंत में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र कुमार महतों ने धन्यवाद ज्ञापन किया।