खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल,बेलदौर विधानसभा प्रभारी पार्टी के प्रदेश महासचिव अमर कुमार सिंह,परवत्ता विधान सभा के प्रभारी सह जदयू के प्रदेश महासचिव वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा एवं जिला उपाध्यक्ष नूतन सिंह पटेल के नेतृत्व में सघन अभियान के तहत बेलदौर विधान सभा अंतर्गत पीरनगरा, बलैठा पंचायत ,गोगरी प्रखण्ड के बन्नी,समसपुर, महेंशखूंट,बोरना व गौछारी पंचायत कार्यकारिणी कमिटी का गठन बैठक आयोजित कर किया गया।इस दौरान जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,कैप्टन योगेन्द्र सिंह,देवनारायण मंडल,अनु0 जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धनिक लाल दास,जिला महासचिव मोहम्मद नासीर इकबाल,बेलदौर प्रखण्ड अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा,चौथम अध्यक्ष अशोक राय, गोगरी प्रखण्ड अध्यक्ष मायाराम मंडल,युवा जदयू गोगरी प्रखण्ड के अध्यक्ष विनय सिंह रोशन आदि साथ चल रहे थे।
बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि हमारी पार्टी राज्य भर में ऐसी सशक्त और प्रभावशाली संगठन तैयार कर रही है।ताकि पार्टी के सर्वमान्य नेता लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूती मिल सके।उन्होंने केन्द्रीय बीजेपी सरकार के हर सिस्टम को फेल बताते हुए कहा कि देश के छात्र नौजवान, महिला,किसान सबके सब बदहाल हो गये हैं।ये सरकार झूठ और जुमले के बल पर नौ साल यूँ ही बिता दिया।कुछ किया भी है तो सरकारी संस्थाओं को निजी लोगों के हाथों सौप दिये।नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई और वेरोजगारी को बढ़ाने का काम किये हैं।इसलिए देशवासी 2024 के लोकसभा चुनाव में जुमले जमाने का अंत कर देंगे, यह तय माना जा रहा है।
बेलदौर विधान सभा के प्रभारी अमर कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत स्तर पर जदयू कमिटी गठन से खिलने लगेगा सांगठनिक फिजां,आगामी लोकसभा चुनावी महासंग्राम में हमारे मजबूत साथी केंद्र की जन विरोधी बीजेपी सरकार के विरुद्ध डटकर सिकस्त देंगे।
परवत्ता विधानसभा प्रभारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार की सुरत बदली,दूसरे प्रदेशों में बिहार का प्रतिष्ठा बढ़ा।केंद्रीय बीजेपी सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।कई योजनाऐं की राशि में कटौती कर ली है।इधर महागठबंधन एका के भय से अनाप सनाप भाषणबाजी कर रहे हैं।जुमले को जुमलों के साया से ढ़कने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर बेलदौर प्रखण्ड के पीरनगरा पंचायत अध्यक्ष छोटेलाल राम,बलैठा पंचायत अध्यक्ष किशोर कुमार सिंह, बन्नी अध्यक्ष अमित कुमार, बोरना पंचायत अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह,समसपुर अध्यक्ष रणवीर ठाकुर,नवगछिया के युवा जदयू अध्यक्ष प्रिंस पटेल, शम्भु सिंह ,वीरेन्द्र पटेल, एवं मोहम्मद सलाउद्दीन आदि उपस्थित थे।