Download App

जन्माष्टमी पर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी व इस्कॉन में डॉ रणबीर नंदन ने की पूजा

पटना. पूर्व विधान पार्षद डॉ रणबीर नंदन ने जन्माष्टमी के अवसर पर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी और इस्कॉन मंदिर में पूजन किया। सबसे पहले श्री कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी, पटना में गुरुवार को भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना सम्पन्न किया। साथ में 24 घंटे हेतु आयोजित संकीर्तन जप हरे कृष्णा हरे कृष्णा,कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे का संकल्प लिया। शुक्रवार को प्रातः 9:05बजे संकीर्तन जाप का समारोप होगा।

इसके बाद डॉ रणबीर नंदन ने इस्कॉन, पटना द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी फेस्टिवल में भी डॉ रणबीर नंदन शामिल हुए और श्री राधाकृष्ण के विग्रह पर दुग्ध स्नान कराया।प्रो. नंदन ने कहा भगवान श्री कृष्ण सोलह कला के स्वामी हैँ!उनकी आराधना धर्म, अर्थ, मोक्ष प्रदान करती है!समस्त बिहारवासी सुखी रहें, ऐसा आशीर्वाद भगवान कृष्ण हमें अनुग्रह प्रदान करें!

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: