Download App

भाजपा देश का संविधान, इतिहास और नाम बदलने की कर रही है कोशिश:बबलू मंडल

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के आह्वान पर पूर्व से तय भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान के तहत जदयू के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं के द्वारा शुक्रवार को गोगरी प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष मायाराम मंडल के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाल केन्द्रीय बीजेपी सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।मशाल जुलूस गोगरी प्रखण्ड कार्यालय स्थित बापू की प्रतिमा के निकट से विभिन्न मार्ग होते हुए रजिस्ट्री चौक पर समाप्त किया गया।


मौके पर मुख्य अतिथि जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने भाजपा को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति ,पिछड़ा-अतिपिछड़ा,अल्पसंख्यक व अन्य कमजोर वर्ग के आरक्षण विरोधी करार दिया।उन्होंने देश का नाम बदलने,देश के इतिहास और संविधान बदलने की कथित कोशिशों को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा।बीजेपी पर आरोप लगाते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इण्डिया के नाम से घबराई भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी संभावित हार को देखकर देश का नाम बदलने की साजिश का पर्दाफाश हो गया है।
उन्होंने कहा कि हमारे सर्वमान्य नेता और बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर,गांधी जी, लोहिया, जेपी,कर्पूरी ठाकुर जैसे महापुरुषों के सपनों को साकार करने के लिए इनके आदर्शों एवं विचारों पर चलकर बिहार राज्य के हर तबके के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को आरक्षण का लाभ देकर सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बनाने के साथ साथ सम्पूर्ण बिहार में न्याय के साथ सर्वांगीण विकास कार्य किये हैं,जो केन्द्रीय बीजेपी सरकार को पच नहीं रहा है, बिहार के साथ सौतेलापन व्यवहार करने लगी और पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना सहित अन्य प्रमुख योजनाऐं की राशि आवंटन करना बंद कर दी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो चुनावी वायदे किये थे नौ साल के अंदर उन्होंने एक भी वादा पुरा नहीं किया।देश में महंगाई और वेरोजगारी आसमान छू रहे हैं।किसान बदहाल हैं।नरेन्द्र मोदी करोडों के सूट पहनते हैं,मुरही-घुघनी बेचने वाले उनके भाई भतीजा अरबों के मालिक बन गए हैं, इनके मित्रों का विकास हुआ है।इसी को देश का विकास बता रहे हैं।इन भाजपाइयों को थोड़ा सा भी लज्जा नहीं है।भ्रष्टाचारियों,दुराचारियों और परिवारवादियों का अड्डा बन गया है भारतीय जनता पार्टी।ये भाजपा वाले विपक्षी फोबिया हो गया है।कल को अगर गठबंधन का नाम राम कर दिया जाए जिसका मतलब रिवोल्यूशनरी एलायंस फॉर मैनकाइंड होता है तो फिर इंडिया नाम के तरह राम नाम से भी भाजपाइयों को परहेज हो जायेगा।ऐसी निकम्मी केन्द्रीय बीजेपी सरकार को जड़मुल से उखाड़ फेंकने की जरूरत है और केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनानी है।
कार्यक्रम को परवत्ता विधानसभा प्रभारी(प्रदेश) वीरेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा,बेलदौर विधान सभा के प्रभारी अजय मंडल,जदयू के जिला प्रवक्ता सह परवत्ता विधानसभा प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,युवा जदयू के प्रदेश नेता अमित कुमार पप्पू यादव ,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,उमेश सिंह पटेल,जिला महासचिव मोहम्मद नासीर इकबाल,मन मन बाबा,राजेश मिश्र, जय कुमार सिन्हा ,अनुज कुमार शर्मा,राजनीति प्रसाद सिंह , युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष विनय सिंह रोशन,गोगरी नगर परिषद् के अध्यक्ष अमित कुमार ने अपने अपने संबोधन में जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया वहीं भाजपा की केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर बरसेते हुए कहा कि बीजेपी आरक्षण, संविधान और भारत के इतिहास बदलने की साजिश कर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का अपमान कर रही है।इसका खामियाजा उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।वही धनिक लाल दास, सुनील चौरसिया,सुवोध गुप्ता, राजेश जयसवाल, अमन कुमार, ललन मुनी,अमरजीत सिंह, रामबिहारी चौरसिया, शंकर पंडित, अमर जयसवाल, अमन सिंह आदि सैकडों की संख्या में जदयू के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने मशाल जुलूस में शामिल दिखे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »