Download App

JDU ने काला गमछा लेकर किया विरोध प्रदर्शन, जानिए वजह

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

Advertisement

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में शुक्रवार को जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में जातीय आधारित गणना विरोधी,अनुसूचित जाति-अनुसूचित जन जाति,पिछड़ा-अतिपिछड़ा विरोधी केन्द्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान के तहत काला गमछा लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र की मौजूदा बीजेपी सरकार जाति आधारित गणना के मुद्दे पर अड़ंगा लगाने की कोशिश की।उन्होंने बीजेपी सरकार को पिछड़ा- अतिपिछड़ा विरोधी करार दिया।जिला अध्यक्ष ने महंगाई और वेरोजगारी के मुद्दे पर भी केंद्रीय बीजेपी सरकार का जमकर आलोचना किया।उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पद की मर्यादा को ताक पर रखकर सरकारी कार्यक्रम में भी गैरजिम्मेदारना बोल उगलते हैं।उन्हें देश के सभी नागरिकों के हित में बात करना चाहिए ना कि खाश धर्म की।
उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर से 20 सितम्बर तक जिले भर में जदयू के कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने अपने घरों में काला झंडा लगा कर अथवा काला वस्त्र पहनकर या काला गमछा लेकर केन्द्रीय मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध प्रकट करेंगे।
इस अवसर पर राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य अजय मंडल, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,पंकज चौधरी, मनोज कुमार, अनुज कुमार शर्मा, अंगद कुमार, नरेश कुमार वर्मा, पंकज पासवान एवं बाल्मीकि सिंह आदि पार्टी के साथी उपस्थित थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: