Download App

धर्म का राजनीति में ना हो इस्तेमाल, जनता के मुद्दे पर हो बात : राजू दानवीर

नालंदा/परवालपुर : जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने आज केंद्र सरकार को धर्म उन्माद और नफरत के मुद्दों को छोड़ने की नसीहत दी और कहा कि देश में जनता के कई सारे मुद्दे हैं, जिस पर कम होना चाहिए। केंद्र सरकार उन मुद्दों पर ध्यान दे रही हैं जिससे समाज में कटुता और वैमनस्यता बढ़ती है। दानवीर ने प्रधानमंत्री के भाषणों के साथ-साथ सत्ताधारी दलों के नेताओं की भाषा का जिक्र करते हुए कहा कि देश की हालत सही नहीं है। जनता ने उन्हें जिम्मेदारी दी है तो उन्हें काम करना चाहिए ना कि नफरत की आग में देश को झोंकना चाहिए।

Advertisement

दानवीर ने उक्त बातें आज नालंदा के नगरनौसा प्रखंड और हिलसा विधान सभा के शंकरडीह गांव में कहीं, जहां वे श्री गणेश पूजा समारोह में शामिल हो रहे थे। दानवीर ने श्री गणेश चतुर्थी की समस्त प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर प्रेस के साथियों के साथ वार्ता करते हुए दानवीर ने कहा कि सनातन धर्म अमिट है। उस पर राजनीति करना कतई सही नहीं है। देश में कई ऐसे मुद्दे हैं जैसे बेरोजगारी, महंगाई, भूख सुरक्षा आदि, इन पर काम करने की जरूरत है। आज युवाओं के पास नौकरी नहीं है। महंगाई चरम पर है। भूख से लोग मरने को मजबूर हैं। लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। इन सब पर केंद्र की सरकार देश के नाम, धर्म की गलत व्याख्या के साथ समाज को तोड़ने वाले लोगों की बात करती है और ऐसे लोगों को बढ़ावा देती है।

उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा है। इसलिए हम सरकार से आग्रह करेंगे कि वह जेनुइन मुद्दों पर जनता के उम्मीद के अनुरूप कम करें। समाज को न बांटे। समाज की एकजुट दुनिया में भारत को विश्व गुरु बनाएगा ना कि धर्म की राजनीति कर विभेद नीति।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: