खगड़िया।शहर के मंगलम विवाह भवन में 22 सितम्बर 2023 को दिन के 10 बजे से जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलास्तरीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा।उक्त बातें जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बताया। इस बाबत तैयारी को लेकर मंगलवार को शहर के मंगलम विवाह भवन में पार्टी के प्रमुख साथियों के साथ जिला अध्यक्ष ने विचार-विमर्श किया और कार्यक्रम की तैयारी में जूट जाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम के पश्चात
खगड़िया नगर के मुख्य बाजार में चलाया जाएगा ‘‘हाटे बाजार-नीतीशे कुमार जनसम्पर्क अभियान’’। कार्यक्रम में विधान पार्षद व जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा दोनों प्रकोष्ठों के प्रभारी ललन सर्राफ,जदयू के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद् नीरज कुमार, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद,मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी आदि पार्टी के कई दिग्गज नेतागण भाग लेंगे।
इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,राजकुमार फोगला,सुबोध यादव,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जय कुमार सिन्हा एवं मोहन चौधरी आदि उपस्थित थे।