बिहार दूत न्यूज, खगड़िया।
समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के खराज गाँव से हसनपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले शोशल मिडिया पर हथियार लहराते हुए वायरल हुए वीडियो में दो युवकों को छापेमारी कर एक देशी कट्टा व एक गोली एवं 180 एम एल का 80 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया । गिरफ्तारियों की पहचान खराज गाँव के श्याम बाबू दास पिता मनोज दास एवं फुल बाबू कुमार पिता राम दास के रूप में की गई है । वहीं दूसरी ओर हसनपुर थाना क्षेत्र के परोरिया गाँव से हसनपुर पुलिस ने कविता कुमारी पति गौरीशंकर यादव को 750 एम एल की 06 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया । थानाध्यक्ष निशा भारती ने बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी अभियुक्त को जेल भेज दिया ।