Download App

समस्तीपुर के बेला पंचरुखी विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गांधी जयंती

संजय भारती, समस्तीपुर।

समस्तीपुर के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में गांधी जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया । सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक ने गांधी जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण किया , उसके बाद शिक्षक , छात्र छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित की । कार्यक्रम की शुरुआत संकल्प शिवम के द्वारा गाए सुमधुर गीत से की गई । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रासदा फर्रुख ने किया । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गांधी जी के जीवन वृत्त पर अपने विचार व्यक्त किया । प्रधानाध्यापक ने कहा कि गांधी जी के 154 वें जन्म दिवस के अवसर पर आज हम संसार के इस महान व्यक्तित्व का स्मरण कर रहे हैं, जिन्होंने सत्य और अहिंसा को अस्त्र बनाकर देश को आजाद कराया और दुनिया में यह संदेश दी की खूनी संघर्ष के अलावा भी सत्य और अहिंसा के बल पर सत्ता का परिवर्तन किया जा सकता है । मौके पर शिक्षक सहेंद्र राम , रेणु कुमारी , किरण कुमारी, कंचन कुमारी , कुमारी रेनू , सपना कुमारी , बीबी शकीला रहमान , विमला कुमारी सहित छात्र कुणाल, अमन, रणधीर, आयुष राज ,रवि, प्रिंस, छात्रा पूजा, वंदना,नैयानसी, तनिक्षा, आरुषि, रूपा, भारती, पुष्पा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए । वहीं धन्यवाद ज्ञापन कैलाश सदा ने किया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »