बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के ए वाय इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में डीलर एसोसिएशन संघ के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रखंड के तमाम डीलर ने भाग लिया । बैठक में डीलर के समस्या से संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । जहां सर्व प्रथम प्रखंड से आए डीलर के बीच संघ का चुनाव किया गया । जिसमें सर्व सम्मति से डीलर संघ के खानपुर प्रखंड अध्यक्ष के पद पर शत्रुघ्न राय , कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार राय,चंद्रबली महतो, सचिव रूबी देवी, वरीय उपाध्यक्ष राम नरेश राम, उपाध्यक्ष संजीत कुमार सहनी, मीडिया प्रभारी गुलाब देवी सहित सदस्य संजीत कुमार राम, सोनी देवी, बुधन महतो का चुनाव किया गया । चुनाव उपरांत संघ के जिला अध्यक्ष भोली प्रसाद गुप्ता ने सभी डीलर से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुना और हर संभव पदाधिकारी से मिलकर समाधान की बात कही । वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष जीवछ महतो ने कहा कि आज प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्राणली संघ की बैठक की गई जिसमें उपस्थित डीलर के द्वारा सर्व सम्मति से चुनाव कराया गया । जहां प्रखंड अध्यक्ष, कार्यकारिणी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, कोषाध्यक्ष, सचिव का चयन किया गया । वहीं डीलर की विभिन्न समस्या जैसे खाद्यान की गुणवत्ता,डोर स्टेप डिलीवरी का सुनिश्चित होना, डीलर की उम्र सीमा 58 वर्ष को खत्म करना, सही वजन उपलब्ध कराना,आवासायकतानुसार हीं डीलर को खाद्यान्न उपलब्ध कराना, पौस मशीन का काम नहीं करना तो कभी नेटवर्क का नही रहना जैसी समस्या व बकाया राशि को अविलंब डीलर को दिलवाने की बात पर चर्चा की गई । मौके पर जिला अध्यक्ष भोली प्रसाद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष जीवछ महतो, प्रदेश महामंत्री ज्ञानी झा, उमेश ठाकुर, राम बहादुर राम,अजब लाल राय, हरी प्रसाद राय, राम विनय राय, राम नरेश राय,अनिल कुमार मिश्र, सुरेश चंद्र झा, प्रणीत कुमार, सोनी देवी, विकाश कुमार, लक्ष्मी महतो, बजरंगी राय, प्रवीण कुमार चौधरी समेत अन्य डीलर उपस्थित थे ।