बिहार दूत न्यूज, खगड़िया।
जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बिहार सरकार के द्वारा जाति आधारित गणना की रिपोर्ट को सार्वजनिक किये जाने पर ऐतिहासिक कदम बताते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि भाजपाई और न्यायालयी चक्कर से बाहर जाति गणना से सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक परिदृश्य में काफी बदलाव आने की उम्मीदें झलक रही है।सबों को अपनी संख्यानुपात हिस्सेदारी मिलने की आपार संभावनाएं इस रिपोर्ट में संमिश्रित है।पिछड़ा अति पिछड़ा समाज के लोगों के सामने भाजपा का चेहरा सामने आ गया है।आगे इन समाज को फैसला लेना है कि हमारे समाज का भलाई नीतीश कुमार या फिर गणना विरोधी बीजेपी।