संजय भारती, समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखण्ड में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र और क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के संयुक्त तत्वावधान में श्रीराम जानकी उच्च विद्यालय, खालिसपुर के प्रांगण में क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू, कोलकाता के सहयोग से संचालित ब्रीज कोर्स सेंटर के बच्चों के पढ़ने लिखने और सीखने में उत्तरोत्तर विकास और विद्यालयों में नियमित ठहराव सुनिश्चित करने के लिए बाल चौपाल का आयोजन किया गया । बाल चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार और संचालन सीनियर रिसर्च कंस्लटेंट रविन्द्र पासवान ने किया । बाल चौपाल कार्यक्रम में ब्रीज कोर्स सेंटर; नौआचक, मेयारी, खेतापुर, भोजपुर, रायपुर बूजूर्ग, खालिसपुर, भागवतपुर, जानमोहम्मदपुर और नरघोघी सहित दामोदरपुर महुली, अख्तियारपुर, अहमदपुर, उदयपुर और इमनसराय गांव के तकरीबन 250 बच्चों, अभिभावकों की भागीदारी हुई । ब्रीज कोर्स सेंटर के नौ मुसहर दलित वंचित टोला/समुदाय से बाल चौपाल कार्यक्रम में शामिल बच्चों नें पोस्टर पेंटिंग, फाईन आर्ट्स, बाल विवाह – बाल श्रम के विरुद्ध पोस्टर निकाल कर, गीत, कविता, कहानी, एकांकी, डांस, बाल विवाह – बाल श्रम के खिलाफ नाटक प्रस्तुति, शराब से पड़ने वाले कुप्रभाव, कुपोषण के प्रति जागरूकता नाट्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया । पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता दिनेश प्रसाद चौरसिया, नवनीत कुमार और बलराम चौरसिया, अमित कुमार राम, प्रवीण कुमार; सांस्कृतिक कार्यक्रम रौशन कुमार, ललिता कुमारी, किरण कुमारी, वीणा कुमारी, वीभा कुमारी; नाटक की प्रस्तुति नेहा कुमारी, सीता कुमारी, दीपक कुमार चौरसिया, संदीप कुमार, राजकुमार पासवान, नूतन कुमारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। बाल चौपाल के आयोजन के मौके पर श्रीराम जानकी उच्च विद्यालय, खालिसपुर के प्रधानाचार्य मो. मोतिऊर रहमान, पूर्व प्रधानाचार्य सदानंद झा, शिक्षक मो. मेराज, सामाजिक कार्यकर्ता रामनारायण सिंह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार शर्मा, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मेयारी के शिक्षक मणिकांत झा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रसलपुर के प्रधानाचार्य मो. नसीम, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रसलपुर के शिक्षक स्नेहदीप, ग्राम पंचायत राज गंगसारा के पंच सदस्य संजय कुमार साह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार इंकलाबी, रेस्टलेस डेवलपमेंट फाउंडेशन, नई दिल्ली की प्रोग्राम कॉर्डिनेटर काजल राज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भोजपुर सुदामापुर के शिक्षक संजीव कुमार राम, बिहार क्लेकटिव की संयोजक सह गौरव ग्रामीण महिला विकास मंच, पटना की सचिव प्रतिमा कुमारी आदि उपस्थित थे ।