संजय भारती।
समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में भारत स्काउट एवं गाइड के प्रथम सोपान के छ:दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षणचर्या की शुरुआत सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी विमल कुमार शाह ने किया, जबकि प्रशिक्षण प्रशिक्षक सुमन कुमार ने दिया । कार्यक्रम में वर्ग अष्टम एवं नवम के 102 छात्र छात्राओं ने भागीदारी दी । मौके पर वरीय शिक्षक सहिंद्र राम कुमारी रेनू कंचन कुमारी , संदीप कुमार, राशादा फर्रुख, संजीव झा, कैलाश राम, कंप्यूटर ट्रेनर अनुपम कुमार, लक्ष्मी कुमारी आदि ने अपने विचार को रखा । प्रधानाध्यापक ने कहा कि पावेल साहब के द्वारा स्थापित यह संस्था संसार के बालक बालिकाओं में अनुशासन,प्रेम,सौहार्द,सहयोग, समर्पण, सम्मान, संवेदना, सांस्कृतिक मूल्य और अभाव में भी खुशी से जीवन जीने की कला को विकसित करता है। कोरोना काल में प्रशिक्षण बाधित हो गया था,जिसकी पुनः शुरुआत की गई है,इससे न वातावरण का सृजन हो सकेगा बल्कि बच्चों में बौद्धिक विकास भी होगा ।