Download App

बिहार किसान मंच सरकार के विरुद्ध भरेंगे हुंकार, लिया निर्णय ..

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

बिहार सरकार राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग खगड़िया जिला सहित सूबे बिहार के 10 लाख जमा बंदी को संदिग्ध के श्रेणि मे डाल कर नया विवाद खरा करने जा रही है जिससे भूमि विवाद बढ़ेगा और न्यायालय में कोर्ट केस बढ़ेगा l
यह बात किसान नेता, बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष
धीरेंद्र सिंह टुडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बोल रहे थे, किसान नेता श्री टुडू ने कहा कि, शहरों में जो जमीन गैर मंजरुआ खास मालिक का है, जिसका वर्षों से लगान भू स्वामी देते आया है और उस जमीन पर दुकान या मकान बना है जिसका बिजली बिल, सेल टेक्स, जी एस टी, नगर पालिका से नक्सा पास करा का बनाया गया है और वर्षों से नगर टेक्स भू स्वामी ने दिया है वह जमीन रैयति है। इसको लेकर आंचलाधिकारी से स्वामित्व का प्रति वेदन बना कर भू स्वामी अपील जिला नोडल पदाधिकारी ए डी एम के यहाँ करे जिसका लगान रसीद भी कटेगा और खरीद बिक्री का आदेश भी प्राप्त होगा l यह सरकार का नया ब्यवस्था नियमावली बनाया गया है l
किसान नेता श्री टुडू ने जिला प्रसाशन से अपील किया है कि जिले में 147 राजस्व गाँव का सरकारी अभिलेख नहीं है ऐसे में भू स्वामियों के अभिलेख को संदिग्ध करना न्यायसंगत नहीं होगा l राजस्व विभाग भूमि विवाद समाप्त करना नहीं आंतरिक मुद्रा मोचन, दोहन का रोजगार सिरजन करना चाहती है l किसान भू स्वामी को इसके खिलाफ एक जुट होना होगा l
किसान नेता श्री टुडू ने भूमि अधीग्रहण को लेकर कहा कि, सरकार लोक हित योजनाओ के लिए भूमि अधी ग्रहण समुचित भू मुआवजा दे कर करती है, पर खगड़िया सहरसा के बीच बन रहे एन एच 95 मे किसानो भू स्वामियों को कौरी के भाव मे भूमि अधी ग्रहण कर रही है जहाँ वास के जमीन को सिंचित बना दिया है वही सिंचित को अ सिंचित बना कर भूमि अधी ग्रहण कर रहा है जिससे किसानो भू स्वामियों मे काफी रोष है l
किसान नेता श्री टुडू ने कहा कि भूमि अधी ग्रहण का रेट अलग अलग पंचायत का अलग अलग है पर एन एच 95 के निर्माण में लिया जा रहा भूमि का रेट सभी का एक कैसे कर दिया गया है यह भारी विसंगति है है जिसके खिलाफ किसान भू स्वामी माई जी थान कत्याने स्थान में एक जुट होकर हुंकार भरेंगे और जल्द जिला प्रशासन के समक्ष धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी माँग को रखेंगे l
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव खुटियाँ,राजीव कुमार यादव बंगलियाँ नरेश यादव चुक्ति, सुबोध सिंह चक हुसैनी, छोटू कुमार सैदपुर आदि उपस्थित थे l

Advertisement

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: