Download App

बाल विवाह के खिलाफ जन जागरण और सामुहिक प्रतिरोध आवश्यक : वीणा कुमारी

संजय भारती, समस्तीपुर।

समस्तीपुर : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत पहली बार भारत के गांवों की महिलाओं नें बाल विवाह के खात्मे के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद किया । जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नगर निगम सभा भवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम सह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र की कोषाध्यक्ष वीणा कुमारी नें बताया कि आज जहां पुरा विश्व अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मना रहा है, वहीं पूरा भारत देश उन बालिकाओं के बचपन को सुरक्षित रखनें और उनको बाल विवाह जैसी भयानक सामाजिक कुरीति से बचानें को उठ खड़ा हुआ है । राष्ट्रीय स्वास्थ्य सर्वेक्षण आंकड़ों के अनुसार समस्तीपुर जिला में होने वाले विवाह में 49% प्रतिशत बाल विवाह होता है। हमें आज संकल्प लेना है कि हम यह आंकड़ा कम करेंगे। अब समस्तीपुर जिला बाल विवाह मुक्त जिला बनेगा । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समस्तीपुर महापौर माननीया अनीता राम ने इस महाअभियान में शामिल होकर समस्तीपुर की महिलाओं का आह्वान करतीं हैं कि अब तो बस करो, बेटियों को बढ़ने दो, छू लेनें दो आसमां । अपनीं तरह के पहले और सबसे बड़े अभियान में पहली बार भारत के कोने – कोने में बाल विवाह के खिलाफ यह मुहिम निकल पड़ा है । हम बाल विवाह के विरुद्ध साझा सुर में आवाज उठाएंगे । बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत देश के विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र भी हमराही है इस बदलाव के । ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ देश भर के तमाम गैर सरकारी संगठनों की एक साझा पहल है । महिलाओं की अगुआई में इस अनूठे जमीनी अभियान का लक्ष्य 2030 तक भारत को बाल विवाह मुक्त बनाना है । मुख्य अतिथि महापौर अनिता राम ने बाल विवाह के खिलाफ काम कर रहे देश के सभी सहयोगी गैर सरकारी संगठनों को एकजूट होकर प्रयास करनें पर बल दिया । जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार नें कहा कि हम सांस्कृतिक विविधताओं से भरे देश हैं जहां सबकी भाषा, बोली, रीतिरिवाज, सांस्कृतिक परिवेश और सोचने के तरीके अलग हैं । इसलिए हम सभी मिलकर आगाज़ करेंगे ।
बचपन बचाओ आंदोलन के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गिरि नें बाल विवाह के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहते हैं कि आपके पास जो भी है, उसे ही बाल विवाह के खात्मे का औजार बना लें ।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर महापौर अनिता राम, अवकाश प्राप्त शिक्षक भुवनेश्वर राम, अधिवक्ता दिलीप कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विद्यानंद चौधरी, पैनल एडवोकेट राजीव कुमार पटेल, अंजना कुमारी और चाइल्ड मैरेज सर्वाइवर सविता कुमारी के हाथों पुस्तक का लोकार्पण किया गया। मौके पर पंच संजय कुमार साह, आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के निदेशक देव कुमार, डॉ रामसूरत दास, मो. चांद, कौशल कुमार, मो. रिजवान अंसारी, अंजली कुमार, बबिता कुमारी, नेहा कुमारी, वीभा कुमारी, संदीप कुमार, प्रेम कुमार महतो, रामा कुमार, कौशल्या कुमारी, शीतल कुमारी आदि नें संबोधित किया। संचालन अनिल कुमार और दीप्ति कुमारी नें संयुक्त रूप से किया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »