खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।
किसानों भू स्वामियों से वर्ष 2013 के आधार पर भू अधिग्रहण के खिलाफ, गैर मंजरुआ खास जमीन के रसीद काटने की माँग, जमा बंदी को संदिग्ध कर रद्दी किये जाने के खिलाफ बिहार किसान मंच का एक दिवसीय धरना खगड़िया जिलाधिकारी के समक्ष बिहार किसान मंच के बैनर तले जिले के भू स्वामी और किसान 13 अक्टुबर को देंगे l
इस आशय की जानकारी बिहार किसान मंच के मीडिया प्रभारी चंदन कुमार ने देते हुए किसानो भू स्वामियों से अपील किया है कि धरना को सफल बनाने में हजारों की संख्या मे भाग लें l