Download App

बाल विवाह के विरुद्ध पंचायत जनप्रतिनिधियों ने लिया शपथ

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

Advertisement

सदर प्रखण्ड अंतर्गत रहीमपुर मध्य पंचायत के नन्हकू मंडल टोला स्थित पंचायत सरकार भवन के परिसर में मंगलवार को बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम स्थानीय मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
मुखिया ने पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों व प्रबुद्धजनों को बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाते हुए कहा कि हमलोग बाल विवाह जैसे सामाजिक बुराई और ऐसे गंभीर अपराध को रोकने तथा खत्म करने का अनवरत प्रयास कर बाल विवाह मुक्त समाज बनायेंगे।यदि हमारे पंचायत में कहीं भी बाल विवाह होगा तो हम दोषियों के विरूद्ध तुरंत कानूनी कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सूचित करेंगे।तभी सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत की परिकल्पना संभव हो सकता है।
वहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बाल विवाह से होंने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि बाल विवाह स्वस्थ और समृद्ध समाज व राष्ट्र के निर्माण के लिए एक अभिशाप है।ऐसी सामाजिक बुराई को जड़मुल से समाप्त करने की जरूरत है।क्योंकि इस प्रथा से शैक्षणिक और सामुदायिक कार्य क्षमता कम हो रही है।कम उम्र में शादी करने वालों की स्थिति बदहाल होते जा रही है।कई तो घरेलू हिंसा, एच आई वी, एड्स जैसे जानलेवा रोगों का शिकार हैं तो इनमें से कितने रोग प्रीत या प्रसव काल में लड़कियां मृत्यु के आगोश में समा चुकी हैं।बाल विवाह समाप्त करने के लिए आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कई मुहिम चलाये हैं।महिलाओं व लड़कियों में जागरूकता लाया गया।फलस्वरूप इस विवाह में कुछ कमी आयी है।इसे समाप्त करने के लिए सरकार ने मुखिया व अन्य सभी जनप्रतिनिधियों को जो जिम्मेदारी दी है,यदि उसे शत-प्रतिशत पालन किया जाए और 1929 बाल विवाह निषेध अधिनियम के संशोधित 2006 के अधिक प्रगतिशील बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत बाल विवाह के इजाजत देने वाले और इसे बढ़ावा देने वालों के विरूद्ध कार्रवाई हो तो निश्चित ही बाल विवाह मुक्त समाज व राष्ट्र का निर्माण हो सकता है।
इस अवसर पर पंचायत सचिव कैलाश पासवान, पंसस अमला देवी, उप मुखिया सिद्धयान्ति देवी,दीपक सिंह,अखिलेश यादव, वार्ड सदस्यों में क्रमशः राहुल यादव,स्मिता कुमारी, अमरीका देवी ,आराधना कुमारी,संतोष यादव, अंगद कुमार,मनोज कुमार यादव , रेखा देवी, घुटर यादव,लेखापाल मुकेश सिंह, शिक्षक रंजीत कुमार दास आदि सभी वार्ड सदस्यगण एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: