संजय भारती, समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में दुर्गा मेला के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर हसनपुर बीडीओ जयकिशन के नेतृत्व में हसनपुर पुलिस-प्रशासन के द्वारा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया ।
आपको बताते चलें की हसनपुर थाना अध्यक्ष निशा भारती मेदो चौक, हसनपुर बाजार, हसनपुर गांव, दूधपुरा, रजवा पूजा स्थल सहित उसके आसपास के क्षेत्र में फ़्लैग मार्च निकाला गया । जिस दौरान हसनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा साधना का त्यौहार है । उन्होंने कहा क्षेत्र के मां, बहनें, बच्चें, बुजुर्ग निर्भीक होकर मेला का लाभ उठाएं । हसनपुर पुलिस प्रशासन द्वारा चुस्त- दुरुस्त व्यवस्था रखी जाएगी । थानाध्यक्ष निशा भारती ने कहा की पूजा स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्त प्रतिमा विसर्जन तक की गई है । वही मेंला के दौरान अपराधी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादे निवास में पुलिस बल की प्रतिनियुक्त रहेगी । मौके पर हसनपुर विकास पदाधिकारी जयकिशन, अंचला अधिकारी आनंद चंद्र झा, थानाध्यक्ष निशा भारती सहित पुलिस बलों के जवान एवं चौकीदार मौजूद थे ।