बिहार दूत न्यूज, खगड़िया।
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। कुछ ऐसा की कमाल फरकिया के लाल ने पूरे बिहार में खगड़िया का नाम रोशन कर किया है। पिछले दिन बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल उच्च माध्यमिक विद्यालय वर्ग 11 व 12वीं कंप्यूटर साइंस का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया।
परीक्षा में पूरे बिहार में अंकित राय दूसरा स्थान पर रहा है।
इसमें बीपीएससी की ओर से 7438 उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित किया गया है।
अंकित राय खगड़िया नगर परिषद वार्ड नंबर 5 रामचंदा
निवासी समाजसेवी मोहन प्रसाद रॉय, वार्ड सदस्य मीना देवी के पुत्र हैं। उसकी इस सफलता से घर मोहल्ला में जश्न का माहौल है। लोगों का बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
मोहन प्रसाद रॉय ने बताया कि अंकित एस आर हाई स्कूल (नेशनल हाई स्कूल),खगड़िया में मैट्रिक-फर्स्ट डिवीज़न व
इंटर-कोसी कॉलेज, खगड़िया से पढ़ाई की है। वहीं,
कम्पटीशन की तैयारी -सेल्फ(नई दिल्ली से) की है।
अंकित बचपन से ही पढ़ाई में लगन के साथ करता था।
अंकित ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है।