राकेश कुमार, हाजीपुर
कृषि के तीनों काले कानून, मजदूर विरोधी 4 श्रमिक कोड ,बिजली बिल संशोधन कानून, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी पर रोक लगाने, के सवाल पर संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा व अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के द्वारा आहूत भारत बंद के आवाह्न पर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर पूरी तरह बंद रहा।
बंद को पूर्ण समर्थन नगर के व्यवसाय ,ठेला चालक ,फुटकर दुकानदारों सहित आम जनता का पूर्ण समर्थन रहा , बंद की सफलता के लिए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार, मोहम्मद इदरीश ,रामजतन राय ,एआई केकेएमएस जिला सचिव इंद्र देव राय, बिहार राज्य किसान सभा के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता संजीव कुमार, बिहार राज्य किसान सभा केदार भवन के शत्रुघ्न तिवारी, अशोक ठाकुर khegrams के राष्ट्रीय पार्षद दीनबंधु प्रसाद के नेतृत्व में स्टेशन परिसर से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता झंडा बैनर से सुसज्जित होकर सिनेमा रोड, कचहरी रोड सहित अन्य मार्गों पर उपरोक्त मांगों से संबंधित गगनभेदी नारे लगाते हुए वाहन चालको व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों से बंद की अपील करते हुए आगे बढ़ते रहें।
प्रदर्शन गांधी चौक पर पहुंचकर सभा के रूप में तब्दील हो गया। जिसकी अध्यक्षता इंद्र देव राय ने की।
सभा को सीपीआई के जिला सचिव अमित गिरी, सीपीएम के जिला सचिव राज नारायण सिंह, भाकपा माले के जिला सचिव योगेंद्र राय, राष्ट्रीय लोक दल के शैलेंद्र यादव , एस यू सी आई कम्युनिस्ट के नवल किशोर प्रसाद ,कांग्रेस के मुकेश रंजन, khegrams के नरेश पासवान ,मनरेगा मजदूर सभा के जितेंद्र पासवान ,इंकलाबी नौजवान सभा के सुरेंद्र पासवान, दीपक कुमार, किसान सभा के नन्हे आलम, खेत मजदूर सभा के रामकिशुन माझी ,केदार चौधरी आदि ने संबोधित करते हुए भारत बंद की पूरी तरह सफल बताया और बंद को समर्थन देने वाले सभी संगठनों और आम जनता को धन्यवाद दिया।
दूसरी ओर रामचौरा महारानी चौक पर khegrams के जिला सचिव रामबाबू भगत के नेतृत्व में घंटों जाम किया गया। इसी प्रकार गांधी सेतु गर्दनया चौक पर लखविंदर राम ,गुरु गोविंद भगत के नेतृत्व में, एनएच 22 के इमादपुर चौक पर मदन महाराज ,एपवा नेत्री शीला देवी ,मनरेगा मजदूर के पवन कुमार, सीपीएम के पूर्ण काल पासवान, खेत मजदूर के दसई महतो, पातेपुर के कुटिया पुल पर उमेश राय, देव कुमार सैनी, हाजीपुर महुआ रोड में रानीपोखर चौक पर खेत मजदूर यूनियन के रेखा माझी, एआई केकेएमएस के रामनाथ राय के नेतृत्व में सुबह से ही बंद के समर्थन में आम जनता सड़कों पर रही और बंद पूरी तरह सफल रहा।
दूसरी ओर वैशाली भारत बन्द को लेकर राजद समर्थक ने महात्मा गांधी सेतु और हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रोड पर जाम लग गया है।
टोल प्लाजा के पास सड़क को किया जाम, गाड़ी की लम्बी कतारें लगी रही।
राजद समर्थक गांधी सेतु ओर रामाशीष चौक पर सड़क जाम कर दिया है। सड़क पर गाड़ी की लंबी कतारें लग गई है। पुलिस प्रशासन सड़क पर नही दिखाई दे रहा है।