Download App

ताजपुर में चिकित्सक – नर्स को पदस्थापित करने को लेकर माले ने दिया रेफरल अस्पताल पर धरना

बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर।

Advertisement

समस्तीपुर के ताजपुर में 10 प्रखंडों के रोगियों को ईलाज करने 30 बेड वाला कर्पूरी ठाकुर रेफरल अस्पताल में तमाम सृजित पदों पर चिकित्सक, नर्स एवं कर्मियों को पदस्थापित कर बेहतर ईलाज की व्यवस्था की मांग को लेकर मंगलवार को भाकपा माले ने अस्पताल के समक्ष जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

वहीं झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान जोरदार नारेबाजी के बाद धरना पर बैठ गये । मौके पर प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया । जिला कमिटी के सदस्य आसिफ होदा, प्रखण्ड कमिटी के सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, बासुदेव राय, मो० एजाज़, समेत चांद बाबू, मो० ईर्शाद, मो० सरफराज, मो० वाहीद होदा, संजीव राय, रामरतन सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, कैलाश सिंह, हरेंद्र सिंह, मो० अबुबकर, बखेरी सिंह, मलितर राम, नरेश ठाकुर, मो० हुसैन, मो० कयूम, बिरजू कुमार आदि दर्जनों वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए अस्पताल की कुव्यवस्था के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिम्मेवार बताया । अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि समस्तीपुर के आसपास के 7-8 प्रखण्ड के अलावे सीमावर्ती ईलाके के मुजफ्फरपुर एवं वैशाली के सैकड़ों रोगी रोज ईलाज कराने तो आते हैं लेकिन अस्पताल की कुव्यवस्था देखकर निराश होकर लौट जाते हैं । अस्पताल में 8 सृजित पद पर मात्र 3 चिकित्सक एवं 4 सृजित पद पर मात्र 3 नर्स है । महिला चिकित्सक का पद खाली पड़ा है । ममता द्वारा प्रसव कराने से बच्चे- जच्चे की मौतें बढ़ती जा रही हैं । कभी जांच केंद्र बंद, कभी एक्सरे केंद्र बंद तो कभी आवश्यक दवा की किल्लत से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । रात्रि में चिकित्सक के नहीं रहने के कारण ईमरजेंसी रोगी के परिजनों द्वारा कई बार अस्पताल में हंगामा एवं तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी हैं । माले जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा एवं प्रखण्ड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अस्पताल में प्रसव कार्य, रोगी को एडमिट करने, जन्म प्रमाण पत्र देने आदि में अवैध वसूली किया जाता है । मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट मनरेगा पदाधिकारी सुमित कुमार के पहल पर 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० सोनेलाल राय से मिलकर 5 सूत्री मांग पत्र सौंपकर यथाशीघ्र मांग पूरा करने का अपील किया,अन्यथा 30 नवंबर को अस्पताल में तालाबंदी करने की चेतावनी दी ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: