Download App

मोदी सरकार लगातार दलितों एवं पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों पर कर रही है हमला: साधु पासवान

बिहार दूत न्यूज, खगड़िया

राष्ट्रीय जनता दल एससी/ एसटी प्रकोष्ठ खगड़िया का जिला सम्मेलन बछौता के एक रिसॉर्ट में किया गया।
राजद एस सी एस टी प्रकोष्ठ जिला सम्मेलन का उदघाटन एससी/ एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान ,राजद विधायक रामवृक्ष सदा,पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता एससी/ एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विभीषण कुमार और संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रकाश राम ने किया।
राजद एससी/ एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान ने कहा कि दलित,शोषित पीड़ित,पिछड़ा,समाज के दबे कुचले वर्ग के लोगों का असली हिमायती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हैं।इन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे दलित वर्ग के लोगों को समाज के प्रथम पंक्ति में लाने का काम करते रहे हैं जिसके कारण मनुवादी विचार धारा के लोग षडयंत्र कर उन्हें प्रताड़ित करने का काम कर रही है लेकिन वे कभी नहीं झुके आज भी दलितों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं।

षडयंत्र कर दलितों एवं पिछड़ों का वोट लेकर केंद्र में बनी मोदी सरकार लगातार दलितों एवं पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों पर हमला कर रही है।देश में निजीकरण को बढ़ावा देने वाली मोदी सरकार दलितों एवं वंचितों के आरक्षण से मिलने वाली नौकरियों पर लगातार हमले कर रही है। आरक्षण को समाप्त करने के लिए ही सभी सरकारी संस्थानों को निज़ी कम्पनियों के हाथों बेच रही है कि दलित और पिछड़ों को नौकरियों मिलने वाली आरक्षण को समाप्त किया जा सके।
राजद विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि केन्द्र में बैठी आर एस एस और बीजेपी की सरकार बाबा साहब अम्बेडकर के बनाये संविधान को नहीं मान रही है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दलित वर्ग को संविधान में शिक्षा और नौकरी में जो आरक्षण दिया उसे केंद्र में बैठी मनुवादी विचारधारा के लोग नहीं मान रहे हैं।केंद्र के इस सरकार में संविधान औऱ लोकतंत्र दोनों खतरा में है। केन्द्र में बैठी भाजपा की सरकार में मनुवादी सोच वाले लोगों के कारण भेदभाव व प्रताड़ना का शिकार होकर देश के उच्च शिक्षण संस्थानों आई आई टी आई आई एम के अन्य में अध्यनरत वंचित एवं अनुसूचित जाति और जनजाति के 122 होनहार छात्र आत्महत्या को मजबूर हुए हैं। एक तरफ देश के सर्वोच्च पद पर बैठे दो गुजराती देश की सम्पति बेच रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दो गुजराती उसे कौड़ियों के भाव में खरीद रहे हैं।मोदी सरकार सही मायने में अडानी और अम्बानी की सरकार है एवं इस मॉडल से देश फिर से ईस्ट इंडिया वाली कम्पनी वाली इतिहास की तरह गुलामी की ओर बढ़ रही है।
पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष केंद्र में बीजेपी की सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है विश्व की जानी मानी संस्थाओं के अध्ययन में भारत की स्थिति गरीबी, भुखमरी,कुपोषण, आर्थिक स्थिति आदि क्षेत्रों में दिनों दिन बद से बदत्तर होते जा रही है।महंगाई चरम सीमा पर है और भाजपा सरकार,समाज में जाति एवं धर्म के आधार पर नफरत फैलाने की साजिश में दिन रात लगी है कि इसी के सहारे फिर से वोट ले लें लेकिन देश की जनता अब इसके झाँसे में नहीं आने वाली है। बिहार और देश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को जिताकर केंद में बहुजन के हितों के बारे में काम करने वाली सरकार बनाने का काम करेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,रंजीता निषाद,प्रदेश सचिव कुमार रंजन पप्पू, वार्ड पार्षद सह जिला महासचिव पप्पू यादव,जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, चंद्रशेखर कुमार, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव,बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजू सहनी,शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रोफेसर संजय माँझी, स्वक्षकार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजा मलिक, जिला सचिव रंजीत दास, वरिष्ठ नेता गजेंद्र यादव,प्रफुलचंद्र घोष, बिनोद कुमार उर्फ गुग्गु यादव, जिला कोषाध्यक्ष आमिर खान,कार्यालय सचिव सर्वजीत पांडे,खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष सुनिल चौरसिया, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार,युवा राजद जिला मीडिया प्रभारी रौशन कुमार,युवा राजद जिला शोशल मीडिया प्रभारी विक्की आर्या सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »