बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर।
समस्तीपुर शहर के बीएड कॉलेज मंदिर के पास अपराधियों ने 29 अक्टूबर को नगर थाना अन्तर्गत होली हार्ट स्कूल के पास नगर थाना कांड सं0 – 293 / 23 के वादिनी अर्चना झा बीएड कॉलेज मंदिर से अपने घर आ रही थी, इसी क्रम में मोटर साईकिल सवार दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पीछे से चेन छिनकर भाग जाने की घटना की गयी थी । जिस संदर्भ में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया । पुलिस ने घटनास्थल के आस – पास सीसीटीवी फूटेज खंगाला । इसी क्रम में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर अपराधकर्मियों की पहचान कर घटना में संलिप्त अपराधियो जो सोने की चैन छिनने की घटना किये थे, उसका पहचान कर क्रमशः 01. अजय कुमार उर्फ टाईगर पे० – रघुवीर महतो 02. अशोक कुमार उर्फ बिट्टू पे०-दिनेश राम दोनों सा०-दूधपूरा, थाना – मुफ्फसिल, जिला – समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर जिस दुकानदार को इनके द्वारा सोने की चेन बेची गयी थी । अपराधियों के निशानदेही पर दुकानदार 01. श्रीनिवास स्वर्णम् पे० सत्येन्द्र कुमार एवं दुकान स्टाफ 02. प्रिंस कुमार पे० विनोद साह दोनों सा० दूधपूरा, थाना – मुफ्फसिल, जिला – समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है तथा पुलिस ने अपराधकर्मी के पास से सोने की चेन बेच कर रखे 49,000 /- रूपया एवं कांड में प्रयुक्त पल्सर मोटर साईकिल के साथ बरामद किया है । जिसे पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है । गिरफ्तारियों में क्रमशः 01. अजय कुमार उर्फ टाईगर पे० – रघुवीर महतो सा० – दूधपूरा, थाना – मुफ्फसिल, जिला – समस्तीपुर 02. अशोक कुमार उर्फ बिट्टू पे०-दिनेश राम सा०- दूधपूरा, थाना- मुफ्फसिल, जिला समस्तीपुर 03. श्रीनिवास स्वर्णम् पे० सत्येन्द्र कुमार सा०- दूधपूरा, थाना-मुफ्फसिल, जिला – समस्तीपुर 04. प्रिंस कुमार पे० – विनोद साह सा० – दूधपूरा, थाना-मुफ्फसिल, जिला – समस्तीपुर है । घटना के सफल उदभेदन में छापेमारी दल के 01.नगर थानाध्यक्ष पु०नि० विक्रम आचार्य, 02. पु०नि० सुनिल कुमार, नगर थाना 03. पु०अ०नि० आनंद शंकर गौरव, नगर थाना 04. परि०पु०अ०नि० प्रविण कुमार, नगर थाना 05. थाना रिजर्व गार्ड एवं हॉक्स टीम आदि शामिल थे ।