बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना परिसर के भवन में नये यातायात पुलिस थाना का उद्घाटन समस्तीपुर पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया । उन्होंने उद्घाटन बाद मिडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि समस्तीपुर में यातायात थाना के निर्माण होने से सड़क दुर्घटना में कमी तो आयेगी ही वहीं वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करने पर विवश रहेंगे जिससे शहर में सड़क जाम की समस्या में काफी कमी रहेगी । एसपी विनय तिवारी ने यातायात थाना के प्रथम थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी को नियुक्त किये हैं । पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने यातायात विशेष पुलिस वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया । मौके पर जिला के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।