बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर।
समस्तीपुर : आंगनवाड़ी सेविका – सहायिका का अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए जिला ऐपवा नेत्री बंदना सिंह ने कहा कि सरकार सेविका – सहायिका को राज्यकर्मी का दर्जा के साथ साथ प्रतिमाह 25 हजार रुपये मानदेय एवं अन्य सरकारी सुविधा देने की मांग की । उन्होंने कहा कि बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन समेत अन्य संगठनों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जायज है । सरकार उनकी मांगों को यथाशीघ्र पूरा कर हड़ताल समाप्त करावें क्योंकि बच्चों का प्रारम्भिक शिक्षा आंगनबाड़ी से ही मिलती है । यदि सरकार जल्द आंगनबाड़ी को लेकर हड़ताल समाप्त नहीं करवाते हैं तो महिला संगठन ऐपवा भी हड़ताल को सक्रिय समर्थन देगी । उन्होंने कहा कि हड़ताल से बच्चों का पढ़ाई , भोजन आदि बंद है । वहीं सरकार का अन्य कार्य भी प्रभावित हो रही है । जिसके प्रति सरकार को गंभीर होकर सरकार हड़ताली संगठनों से वार्ता कर उनकी मांगों को पूरा कर जनहित में हड़ताल समाप्त करायें ।