बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह एवं जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी के द्वारा छठ घाटों का निरीक्षण एसडीआरएफ के वोट से बुढ़ी गंडक के जितवारपुर कोठी घाट से शुरू कर पुरानी दुर्गा घाट , नीम गली घाट , मुस्तफा अंसारी घाट , नचारी झा घाट , प्रधान घाट , धोबी घाट , सहनी ढाला घाट , खाटू श्याम मंदिर घाट , भूतनाथ घाट , पासवान घाट , यादव घाट , लक्ष्मी साह घाट सहित पुखरैरा के तिलौत तक कुल 35 घाटों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा नगर आयुक्त , नगर निगम को छठ पर्व से पूर्व सभी घाटों की सफाई कराने , छठ घाट पर चेंजिंग रूम का निर्माण , अस्थाई शौचालय का निर्माण , नदी में बैरिकेटिंग एवम छठ घाट पर रोशनी की प्रयाप्त ब्यस्था कराने का निर्देश दिया । अंचलाधिकारी समस्तीपुर को खतरनाक घाटों को चिन्हित करने एवं एसडीआरएफ की टीम आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया । वहीं उन्होंने कहा कि बैरिकेटिंग कराते वक्त यह ध्यान रखना है की लोग अधिक गहरे पानी में नही जाए । नदी घाट से सटे बिजली के तारों को ठीक करने का निर्देश विद्युत विभाग के अभियंता को दिया गया । अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर को पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया । निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी , अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी , नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी , अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचल अधिकारी समस्तीपुर एवं अन्य तथा एसडीआरएफ की टीम उपस्थित थे ।