संजय भारती, समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला में हसनपुर प्रखण्ड के हसनपुर चीनी मिल पुल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को भारत सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली की अंगीभूत इकाई परख के द्वारा विश्व बैंक संपोषित अंडर स्टार के तहत स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे 2023 का आयोजन राज्य के चिन्हित विद्यालय में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर के सहयोग से शुक्रवार को हसनपुर के नीजी विद्यालय दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया ।
हसनपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी संगीता मिश्रा के नेतृत्व में फील्ड इन्वेस्टिगेटर उत्क्रमित मध्य विद्यालय अकोनमा के शिक्षक प्रमोद कुमार राय एवं मध्य विद्यालय सकरपुरा के शिक्षक कृष्ण कुमार चौधरी ने वर्ग 3 एवं वर्ग 6 के 30 – 30 विद्यार्थियों का पुपिल क्वेश्चनायर के माध्यम से ओ एम आर शीट पर जांच परीक्षा ली गई । दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चे प्रथम बार ओएमआर शीट को भरकर काफी खुश दिखे । राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण के विद्यालय प्रश्नावली को विद्यालय स्तर पर व छात्र स्तर पर अलग – अलग भरा लेने से भविष्य में शोध व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक सांस्कृतिक मूल्य के पुनर्स्थापना में मदद मिलेगा । परीक्षा को लेकर दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय गुप्ता व निदेशक राजी गुप्ता ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना किया ।