Download App

2024 में इंडिया महागठबंधन की सरकार बनी तो जन नायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान दिया जाएगा : पूर्व मंत्री नीरज कुमार

बिहार दूत न्यूज, खगड़िया

बेलदौर प्रखण्ड अंतर्गत मध्य विद्यालय उसराहा के मैंदान में जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में बेलदौर विधान सभा स्तरीय जन नायक कर्पूरी ठाकुर चर्चा व बिहार में जाति आधारित गणना कराकर गणना रिपोर्ट को सार्वजनिक किये जाने को लेकर यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिस कार्यक्रम का मंच संचालन जदयू नेता बैद्यनाथ प्रसाद सिंह ने किया। उद्घाटन मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद् व पूर्व मंत्री नीरज कुमार एवं बेलदौर विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।जदयू के नेताओं के द्वारा आगत अतिथियों का अंग वस्त्र, बुके व माला से भव्य स्वागत किया गया।इससे पहले अतिथियों के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद् नीरज कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी अतिपिछड़ा-पिछड़ा समाज अन्य शोषित ,प्रताड़ित विकास से कोसों दूर अंतिम पायदान पर खड़े उपेक्षित समाज के लिए जो सपना संजोये थे उसे हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पुरा कर इन समाज के लोगों को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व राजनीतिक रूप से काफी आगे बढ़ाने का काम किये हैं,सुदृढ और सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रहे है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जाति आधारित गणना रिपोर्ट को सार्वजनिक कर व बिहार 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षक नियुक्ति कर ऐतिहासिक कदम उठाये हैं इसके लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति कोटी कोटी आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि 2024 में यदि इंडिया महागठबंधन की सरकार बनी तो जन नायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में सात निश्चय योजना, नल जल सहित तमाम विकास कार्यों को बेखूबी पटल पर रखा वहीं केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की जमकर बखिया उधेड़ा।उन्होंने कहा कि केन्द्र की बीजेपी सरकार और इस पार्टी के नेता जाति आधारित गणना का खुब विरोध किया।राष्ट्र स्तर पर जाति आधारित गणना को रोककर पिछड़ा अतिपिछड़ा की हकमारी करना चाहती है बीजेपी । लेकिन बिहार में अंततः गणना कार्य में हमें सफलता मिली।वहीं प्रदेश मुख्य प्रवक्ता ने केन्द्रीय बीजेपी सरकार को अनुसूचित जाति, पिछड़ा अतिपिछड़ा अल्पसंख्यक व सर्वण गरीब उपेक्षित समाज, समाजवाद,आरक्षण तथा संविधान विरोधी करार देते हुए कहा कि बीजेपी इन वर्गों को विकसित होते नही देखना चाहते हैं। पिछड़ा अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राऐं की छात्रवृत्ति की छात्रवृत्ति बंद कर दी और इन वर्गों के विकास को रोकने के लिए संविधान बदलने की तैयारी कर रही है।इसलिए बीजेपी से सतर्क रहने की जरूरत है और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी सरकार सरकार को उखाड़ फेंकने और केन्द्र में सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के अथक प्रयासों से गठित इण्डिया महागठबंधन दल की सरकार बनाने में सहयोग समर्थन करने की अपील की ।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिग्री पर तंज कसते हुए कहा कि इन्टायर पॉलिटिकल साइन्स की पढ़ाई कहीं होती है क्या? जो मोदी जी इसका डिग्री ले रखा है।नरेन्द्र मोदी गलत तरीके से अपने को पिछड़ा घोषित करवायें और फर्जी बोलकर देश वासियों को गुमराह किया ।महिला सशक्तिकरण की बात जो बीजेपी करती है उसे शोभा नहीं देता है। मणिपुर की घटना पर चुप्पी से ही बीजेपी क का चरित्र सामने आ गया है।
पूर्व मंत्री व विधायक दामोदर रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही अतिपिछड़ा पिछड़ा समाज के लोगों का हित कर सकते हैं।
मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी वर्गों के प्रगति के लिए खिदमत कर समृद्ध बिहार बनाने के लिए रात दिन लगे रहते हैं।
जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने जमकर नीतीश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उनके प्रति खगड़िया जिला जनता दल यूनाइटेड की ओर से कोटी कोटी आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के सपने को साकार करने के लिए नीतीश कुमार संकल्पित हैं।
विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल ने कहा कि हम अपने नेता से प्रेरित होकर किये हैं और आगे भी काम करेंगे।
कार्यक्रम को प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा, सुनील कुमार, राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य अजय मंडल,जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, उपाध्यक्ष नूतन सिंह पटेल, उपाध्यक्ष,अशोक कुमार सिंह, चन्दन कश्यप,मोहम्मद सलाउद्दीन,सुवोध यादव,अमित कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद यादव, राजेश कुमार सिंह, उमेश सिंह पटेल,चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी,अरविन्द सिंह,वीणा पासवान, अनुज शर्मा, अंगद कुमार , प्रखण्ड अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा,युवा जिला अध्यक्ष सावन कुमार , किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ललित चौधरी, श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह रोशन कुशवाहा,चन्देश्वरी राम,राजनीति प्रसाद सिंह, रामप्रकाश सिंह, मायाराम मंडल,ऋषभ कुमार, त्रीभूवन कुमार,जयजयराम कुमार,आदि प्रदेश तथा जिला स्तरीय जदयू नेताओं ने संबोधित करते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर के अधूरे सपने को साकार करने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया ।मौके पर मोहम्मद कारी,बुलून झा, गुरूदेव कुमार, मो0कमर, ईं0 मिथलेश कुमार,सुभाष यादव, धर्मेन्द्र सिंह,नीतीश कुमार, जयप्रकाश मौर्य, आदित्य पटेल, वन्दन झा,रंजीत कुमार, रामप्रवेश पटेल आदि हजारों की संख्या में जदयू के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »