बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर
समस्तीपुर : हसनपुर प्रखण्ड के रामपुर स्थित चांदना ओटो सेन्टर में नये लंच का महिन्द्रा ट्रेक्टर 265 डी आई एक्स पी प्लस ऑरचर्ड बिहार में सर्व प्रथम किया । चांदना ओटो सेन्टर के प्रोप्राइईटर कृष्ण कुमार चांदना एवं हिमांशु चांदना ने बताया कि हसनपुर के चांदना ओटो सेन्टर रामपुर में महिन्द्रा ट्रेक्टर का सभी माॅडल मौजूद हैं । वहीं महिन्द्रा का रोटावेटर के साथ साथ हर प्रकार के कृषि यंत्र भी मिलता है तथा ट्रेक्टर की एक्सचेंज की सुबिधा है । चांदना ओटो सेन्टर समस्तीपुर के सिनियर सेल्स मेनेजर अजीत सिन्हा एवं हसनपुर के सेल्स मेनेजर संजय कुमार एवं सेल्समैन अंजार आलम ने कहा है कि कम डाउन पेमेंट पर आधार कार्ड , पैन कार्ड एवं बैंक अकाउंट साथ लावें और नये महिन्द्रा ट्रेक्टर फाइनेंस कराकर विशेष आफर के साथ ले जायें ।