Download App

दिवाली ऑफर पर हसनपुर बाजार में न्यू सन्नी मोबाइल दें रहा विशेष उपहार के साथ मोबाइल फोन

बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर।

समस्तीपुर : हसनपुर बाजार स्थित कालिका पथ में न्यू सन्नी मोबाइल धनतेरस एवं दिपावली ऑपर के साथ विशेष उपहार पर सभी ब्रान्ड के मोबाइल फोन दे रहा है । वहीं पुराने मोबाइल फोन लाये और नया मोबाइल फोन लें जायें एवं साथ ही साथ ही सन्नी मोबाइल में स्मार्ट फोन भी एक्सचेंज किया जाता है । वही सन्नी मोबाइल के प्रोप्राइटर सन्नी गुप्ता ने बताया कि सन्नी मोबाइल दुकान में लोन पर निम्न दर के ब्याज पर मोबाइल फोन फाइनेंस दे रहा है । उन्होंने कहा कम डाउन पेमेंट पर आधार कार्ड , पैन कार्ड एवं बैंक अकाउंट साथ लावें और नया मोबाईल फोन साथ ले जायें ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: