Download App

सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई फूहड़ बातें निंदनीय : मनोरंजन

बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर।

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार को बिहार विधानसभा एवं विधान परिषद में जनसंख्या/आरक्षण पर बहस के दौरान की गई “फूहड़ बात” निंदनीय है । इससे सदन की गरिमा के साथ महिलाओं एवं बिहार वासियों को ठेस पहुंचा है । मुख्यमंत्री ने इस पर खेद तो व्यक्त किया है पर देश की महिला अभी भी नीतीश कुमार के शब्द को लेकर अपमानित महसूस कर रहे हैं । उक्त बातें जिला भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोरंजन राय ने बुधवार को कहा है । उन्होंने कहा कि आरक्षण/जनसंख्या पर वक्तव्य के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शब्दों का चयन ठीक से नहीं कर पाये । वे भूल गये कि इस सदन में महिला भी मौजूद हैं । उनके मुँह से निकले ऐसी फूहड़ बातें से न सिर्फ पूरा सदन बल्कि महिला समाज से लेकर बिहार वासी स्तब्ध है । मनोरंजन राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी इस शब्द को लेकर माफी तो मांग लिया लेकिन मुख्यमंत्री जी के फुहर शब्द से बिहार की महिला जो अपमानित हुए हैं उसका क्या किया जायेगा ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: