बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला स्थापना दिवस समारोह मानने हेतु मिले विभागीय निदेश के आलोक में समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसके तहत 100 मीटर दौड़,बोरा दौड़, रुमाल बॉल दौड़,हाली होप प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता बालक संवर्ग एवं बालिका संवर्ग के लिए अलग – अलग किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, हैंड वॉश किट एवं मेरी किताब देकर सम्मानित किया गया । उक्त कार्य में वरीय शिक्षक सहिंद्र राम, संजीव कुमार झा,कुमारी रेनू , कंचन कुमारी, किरण कुमारी, सपना कुमारी, रेणु कुमारी, बीवी शकीला रहमान, सहित प्रशिक्षु शिक्षक रंजन कुमार, मनीषा जायसवाल, ऋचा भारद्वाज, रितु कुमारी, शिवांगी कुमारी मुकेश कुमार मणि, अनुपम कुमार आदि ने सहयोग किया ।