बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर।
समस्तीपुर हसनपुर थाना परिसर में भूमि विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे थे।इस दौरान जनता दरबार में कुल दो जमीन विवाद के मामले आए, वही दो पूराने मामले थे। जिसमें आन द स्पाट तीन मामले का निष्पादन किया गया। वही एक मामले की अगली तिथि शनिवार को दी गई । थानाध्यक्ष निशा भारती एवं राजस्वकर्मी अरविंद कुमार की मौजूदगी में लगाए गए। जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई लोग अपनी-अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं के लेकर पहुंचे थे । एक मामले में पर्याप्त साक्ष्य नहीं रहने के कारण मामले की सुनवाई अगले शनिवार को दी गई। पूर्व में दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था ।