Download App

बखरी में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक गौरी शंकर प्रसाद की मनायी गई पुण्यतिथि

बिहार दूत न्यूज़, बखरी

बिहार पेंशनर समाज बखरी अनुमंडल इकाई के तत्वाधान में संस्था के संस्थापक सेवानिवृत प्रधानाध्यापक गौरी शंकर प्रसाद की छठी पुण्यतिथि पर डॉ विष्णु देव महतो की अध्यक्षता में प्रथम सत्र में पेंशनर समाज भवन पर धर्मपत्नी सुशीला देवी के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ । जबकि दूसरे सत्र में निजी आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम अध्यक्ष द्वारा स्वर्गीय प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं अन्य लोगों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री विश्व बंधु पुस्तकालय बखरी के अध्यक्ष कौशल किशोर क्रांति ने किया । अपने संबोधन में संस्था के सचिव विजय कुमार सिंह ने श्री प्रसाद को मृदु भाषी, सबों से समन्वय स्थापित करने वाला एक कुशल प्रशासक व अभिभावक बताया, वही डॉक्टर ललितेश्वर प्रसाद ने उन्हें एक आध्यात्मिक, व्यवहारिक व अच्छा सलाहकार कहा । जबकि रामचंद्र केसरी ने सामाजिक जीवन में लोगों के साथ जुड़कर आनंददायक जीवन व्यतीत करने की कला विकसित करने वाला व्यक्तित्व बताया । सभा को शिक्षक जितेंद्र कुमार जिज्ञासु, डॉक्टर अरुण कुमार , डॉक्टर विशाल केसरी , जयप्रकाश केसरी , प्रमोद कुमार आदि ने संबोधित किया । अंत में मुकेश कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । मौके पर सुशीला देवी, सुलोचना शर्मा, प्रीति कुमारी, साक्षी कुमारी, महेश प्रसाद, प्रत्यक्ष कुमार, प्रत्यूष कुमार, सुमित कुमार आदि थे ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: