Download App

हसनपुर के न्यू सन्नी मोबाइल दुकान पर लगा ग्राहकों का हुजूम, मिल रहा है यह ऑफर..

बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर।

समस्तीपुर : हसनपुर बाजार स्थित कालिका पथ में न्यू सन्नी मोबाइल दुकान पर धनतेरस से लेकर दिपावली तक लगा रहा ग्राहकों का हुजूम, ग्राहकों ने विशेष उपहार के साथ किया मोबाइल फोन की खरीददारी । बताते चलें कि धनतेरस एवं दिपावली ऑफर के साथ न्यू सन्नी मोबाइल दुकान विशेष उपहार पर सभी ब्रान्ड के मोबाइल फोन दे रहा है । वहीं पुराने मोबाइल फोन लाये और नया मोबाइल फोन लें जायें एवं साथ ही साथ ही सन्नी मोबाइल में पुराना फोन एक्सचेंज भी किया जाता है । वही सन्नी मोबाइल के प्रोप्राइटर सन्नी गुप्ता ने बताया कि न्यू सन्नी मोबाइल दुकान में लोन पर निम्न दर के ब्याज पर मोबाइल फोन फाइनेंस दे रहा है । उन्होंने कहा कम डाउन पेमेंट पर आधार कार्ड , पैन कार्ड एवं बैंक अकाउंट साथ लावें और नया मोबाइल फोन विशेष उपहार के साथ ले जायें । सन्नी मोबाइल दुकान से ग्राहक मोबाइल खरीददारी कर बताया कि हसनपुर बाजार में न्यू सन्नी मोबाइल दुकान काफी विश्वसनीय है ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: