बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर।
समस्तीपुर : जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र एवं क्राई कोलकाता के द्वारा सरायरंजन प्रखंड के दामोदर पुर महुली गांव में बाल दिवस के अवसर बाल पंचायत के सदस्यों के साथ संगोष्ठी जागरूकता रैली निकालकर बैठक आयोजित किया गया । जहाँ बाल विवाह, बाल श्रम, शिक्षा, सुरक्षा, सहभागिता पर उन्मुख किया गया । रैली के माध्यम से विभा कुमारी, किरण कुमारी, बाल पंचायत के पुर्व नेता शीतल कुमारी ने बाल दिवस पर बच्चों को जानकारी दिया कि सभी बच्चों को सुरक्षित जीवन जीने का अधिकार है । 56 से अधिक बच्चों ने भागीदारी सुनिश्चित किया । बाल पंचायत के प्रिंस कुमार किशोरी पंचायत से राखी कुमारी, निशा कुमारी आदि ने बाल दिवस के अवसर पर अपने मन की बातें का विचार प्रकट किया । मौके पर पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।