Download App

समस्तीपुर : एलौथ में शादी समारोह में हुये फायरिंग में गोली लगने से मो० एहसान की मौत मामले मे दुलारे उर्फ़ शाहिल गिरफ्तार

बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर।

समस्तीपुर : मुसरीघरारी थानान्तर्गत ग्राम हरपुर एलौथ में शादी समारोह में हुये फायरिंग में गोली लगने से मो० एहसान, उम्र 21 वर्ष, पे० मो० शब्बीर, सा०- हरपुर एलौथ थाना मुसरीघरारी, जिला- समस्तीपुर बुरी तरह से जख्मी हो गये जिन्हें उचित ईलाज हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर लाया गया । मो० एहसान की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उचित ईलाज हेतु उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया । जहां से पुनः बेहतर इलाज हेतु मोहम्द एहसान को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया । मामले में जख्मी मो० एहसान के पिता मोहम्द शब्बीर के लिखित आवेदन पर मुसरीघरारी थाना की पुलिस द्वारा मुसरीघरारी थाना कांड सं0 -183 / 23, दिनांक- 15.11.2023, धारा-307/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट पंजिकृत कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के द्वारा कांड के त्वरित उदभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, समस्तीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मोहम्द दुलारे उर्फ शाहिल, पिता मोहम्द अफरोज, सा०-हरपुर एलौथ, थाना- मुसरीघरारी, जिला – समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया । मोहम्द दुलारे उर्फ शाहिल ने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि मेरे पड़ोस में मेरी चचेरी बहन की शादी में गोली फोरने के लिए मोहम्द शहजादे उर्फ पेड़ा के कहने पर मैने प्रिंस कुमार, पिता राज कुमार कुशवाहा, सा०-हरपुर एलौथ, थाना- मुसरीघरारी, जिला – समस्तीपुर से एक देशी पिस्टल तथा दो गोली दस हजार रूपये में खरीदी थी । दिनांक- 13 नवम्बर 2023 को शादी के दिन मेरे घर पर मैं, मो० एहसान को पिस्टल और गोली निकाल कर दिखाया उसके बाद मैने पिस्टल को कॉक कर मैग्जीन निकाल कर मो० एहसान के ललाट पर सटा कर बोला चला दें ? इसी क्रम में मैने पिस्टल का ट्रिगर दबा दिया और गोली मो० एहसान के सिर के आर-पार हो गई । घटना घटने के बाद मैने पिस्टल और मैग्जीन अपने घर के पिछे केला के पेड़ नीचे छुपा दिया । घटना के बारे में किसी को कुछ पता न चले इस कारण मैंने सभी को नुकिला समान से मो० एहसान की जख्मी होने की बात बतायी । मो० दुलारे की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल मैग्जीन सहित एक जिन्दा गोली तथा एक खोखा को पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया है । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार के द्वारा छापेमारी की जा रही है ।

Advertisement

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: