Download App

आस वेलफेयर सोसाइटी की ओर से छठ पूजा पर सामग्री का किया वितरण

बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर

समस्तीपुर : आस वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के प्रथम दिन नहाए खाए के अवसर पर छठ पूजा का सामग्री वितरण किया गया । टीम आस संस्था के सचिव मनीष कुमार ने कहा समाज में असहाय व जरूरतमंद छठ वर्तियों को छठ पूजा सामग्री वितरण किया गया।

उगते हुए सूरज को सब ने पूजा किया है,और हम बिहार वासियों ने डूबते हुए सूरज को भी पूजा किया है। संस्था के द्वारा 1000 सूप साड़ी नारियल नींबू अगरबत्ती माचिस जिला के मगरदही, चकहाजी, उजियारपुर, बैकुंठपुर ब्ररंधा, पटपारा में वितरण कार्य किया गया है । टीम की सदस्य सपना किन्नेर ने कहा संस्था हर जरुरतमंद लोगो तक बीते चार साल से छठ वर्तियों को वितरण कार्य करते आ रही है और आगे भी करते रहेगी । छठी मईया का जयकारा के साथ सभी शहर वासियों को शुभकामनाएँ देते हुए सम्पन किया गया । मौके पर अध्यक्ष चन्दन, अभिषेक, खुसबू, निशा, सोनी, स्वेता, सुमन, कामनी, रूपा, अंजू आदि ने वितरण कार्य में सहयोग किया ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: