बिहार दूत न्यूज, पटना।
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर मिडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सोनू अग्रवाल ने कहा विभिन्न राज्यों के चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट हो गया की विपक्षी दलों का ढकोसला गठबंधन जो अपनी एकता दिखाने का प्रयास कर रहा था उनकी दलित विरोधी सोच , महिला विरोधी सोच और उनकी सनातन विरोधी सोच को वहां के जनता ने नकारा । जल्द ही बिहार में भी मुगलिया शासन की सरकार को जो सनातन, दलित,महिला,भ्रष्टाचारी,गरीब, युवा विरोधी चाचा भतीजा की सरकार को बिहार की जनता जल्द उखाड़ फेंकेगी। जिस तरह से बिहार में शराब बंदी कानून विफल रहा ठीक उसी तरह बिहार सरकार की जनता विरोधी सोच विफल होगी।
वहीं सोनू अग्रवाल ने कहा मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की ये ऐतिहासिक विजय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्कृष्ट नेतृत्व के प्रति असीम विश्वास की विजय है। ये विजय डबल इंजन सरकार के सुशासन, सुरक्षा और विकास के प्रति विश्वास की विजय है। ये विजय माननीय प्रधानमंत्री जी की लोक-कल्याणकारी नीतियों और समग्र विकास के संकल्प के प्रति अटूट विश्वास की विजय हुई। इसी अटूट विश्वास के साथ बिहार में भी तुष्टिकरण मुक्त, एनडीए युक्त सरकार बनेगी।
इस जीत की सभी प्रतिबद्ध व समर्पित कार्यकर्ताओं एवं तीनों प्रदेश की सम्मानित जनता को हार्दिक बधाई!