Download App

समस्तीपुर : सरायरंजन में ज्योति बाल विकास केन्द्र की ओर से स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर।

 

समस्तीपुर के सरायरंजन प्रखण्ड में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र अख्तियारपुर, समस्तीपुर के प्रयास से क्राई – चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायरंजन के द्वारा भागवतपुर, नौआचक और मेयारी गांव स्थित स्वास्थ्य उप केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में मुसहर समुदाय एवं उनके बच्चों को स्वास्थ्य जांच किया गया और जांच के आधार पर आवश्यक दवा उपलब्ध कराया गया । पीएचसी सरायरंजन के स्वास्थ्य कर्मी दीपिका कुमारी, डॉ संजय कुमार, डॉ पंकज कुमार, सीएचसी अधिकारी रिंकू कुमारी, एएनएम नीलू कुमारी, स्थानीय सहयोगी जन प्रतिनिधि सियाराम कापर, ब्रीज कोर्स सेंटर की शिक्षिका नूतन कुमारी, शिक्षक राजकुमार पासवान, योगेन्द्र सादा बिसुनी सादा के सहयोग मिला । मौके पर जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र अख्तियारपुर, समस्तीपुर के बलराम चौरसिया, किरण कुमारी, ललिता कुमारी, विभा कुमारी एवं रविन्द्र पासवान आदि ने समुदाय एवं उनके बच्चों को इलाज कराने में सहयोग किया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »