बिहार दूत न्यूज़,समस्तीपुर।
समस्तीपुर : आस वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा नि:शुल्क शिक्षा केन्द्र चकहाजी में क्रिसमस डे के उपलक्ष पर संस्था के द्वारा बच्चों में लेख प्रतियोगिता करवाया गया । मौके पर टीम आस के संस्थापक सचिव मनीष कुमार ने कहा बच्चों के बीच खेल – खुद, लेख, प्रतियोगिता करवाया गया । जिससे बच्चों में हौसला अफ़ज़ाई होता रहे, जिससेे बच्चे शारीरिक और मानसिक स्वस्थ रहे । वहीं शिक्षिका सुमन कुमारी ने कहा बच्चों को समय – समय पर प्रतियोगिता और अन्य कार्यक्रम होने के कारण बच्चों में उत्साह बढ़ता है । बच्चों के बीच केक कटवाया गया और बिस्किट वितरण कर बच्चों में उत्साह बढ़ाया गया । मौके पर संस्था के पदाधिकारी महिला सशक्तिकरण की अध्यक्ष खुशबू कुमारी, सपना किन्नर, पंचायत कोऑर्डिनेटर निशा भारती, कामिनी कुमारी, श्वेता कुमारी, सोनी देवी अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।