बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर।
समस्तीपुर : गोल्फ फील्ड रे रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय, समस्तीपुर के प्राचार्य एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मूल्यांकन परिषद के पूर्व अध्यक्ष शाह ज़फ़र ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिये जाने के निर्णय का स्वागत किया है । उन्होंने कहा कि एक लंबे संघर्ष के बाद नियोजित शिक्षकों ने यह जीत हासिल की है । विदित हो कि नियोजन की प्रक्रिया 2006 से शुरू हुई और बिहार में अभी तक लगभग 4 लाख शिक्षकों का नियोजन हो चुका है । उन्होंने कहा की राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने से न केवल नियोजित शिक्षकों बल्कि उनके लाखों आश्रितों में खुशी का माहौल है । राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने से ना केवल उनके वेतन भत्ते और अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी बल्कि ऐसे शिक्षक अपने को और अधिक सम्मानित और गौरवान्वित महसूस करेंगे । उन्होंने कहा की देर ही सही सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से बिहार के लाखों परिवारों में उत्साह और उमंग का माहौल है । उन्होंने सरकार से मांग की की जल्द ही इस संबंध में विस्तार से अधिसूचना जारी की जानी चाहिए । आज इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ने अपने सहकर्मी नियोजित शिक्षकों के साथ मिलकर न केवल खुशी मनाई बल्कि एक दूसरे को मिठाइयां भी खिलाई ।