Download App

वसी अहमद के निधन पर लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की

पटना, बिहार दूत न्यूज।

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ,उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ,वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री तेज प्रताप यादव ,सांसद डॉक्टर मीसा भारती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी ,राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, भोला यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, डॉ तनवीर हसन, प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू,प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव खुर्शीद आलम सिद्दीकी, इंजीनियर अशोक यादव,

भाई अरुण कुमार, नंदू यादव,राजेश पाल, अरुण कुमार यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र चंद्रवंशी,शंभू राय सहित अन्य नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी के चचा मो वसी साहब के इंतकाल (निधन ) पर गहरे रंजो-गम ( शोक संवेदना ) का। इजहार करते हुए कहा कि इनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है। ये समाजवादी विचारधारा के प्रति कर्मठ , ईमानदार एवं समाजसेवा के लिए समर्पित राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रेरणा स्रोत थे। कल इन्हें इनके अबाई गांव दरभंगा जिला के अलीनगर में तदफीन किया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »