समस्तीपुर, बिहार दूत न्यूज।
हसनपुर प्रखण्ड के दूधपूरा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष मुकेश राय के पिछले दिनों आकस्मिक निधन पर रविवार को हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख सह वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचन्द्र यादव उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किए । वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचन्द्र यादव, सकरपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता जय प्रकाश राय , श्याम सुन्दर पासवान, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष मुरली मिश्रा, दूधपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया अमित ठाकुर, पूर्व पंचायत समिति नीरज राय , अमन जी के साथ अन्य ग्रामीणों ने मृत आत्मा के लिए शान्ति प्रार्थना करते हुए, भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया ।